आदि कैलाश और माउंट कैलाश में क्या है अंतर, कैसे अलग हैं दोनों पर्वत, कहां है भगवान शिव और माता पार्वती का वास

कैलाश मानसरोवर यात्रा सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर किसी की चाहत होती है कि एक बार इस यात्रा पर जरूर जाएं। जुलाई 2025 से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। आप भी इस यात्रा का हिस्सा बनने का प्लान कर रहे हैं तो कैलाश मानसरोवर यात्रा के बारे में कुछ बातें आपको जान लेनी चाहिए। कैलाश मानसरोवर और आदि कैलाश को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं। कुछ लोग इस यात्रा को लेकर भी काफी कंफ्यूज रहते हैं। कई बार लोग इन दोनों को एक समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। आदि कैलाश और माउंट कैलाश दोनों अलग जगह पर हैं। दोनों दिखने में एक जैसे है लेकिन इनकी यात्रा अलग होती है। आइये जानते है धरती के दो कैलाशों के बारे में जिनका नाम तो एक है लेकिन वास्तव में भगवान शिव कहां वास करते हैं?

माउंट कैलाश और आदि कैलाश कैसे अलग हैं?

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव माता पार्वती के साथ कैलाश में रहते हैं। यह पर्वत अपने आप में ही रहस्यमय है क्योंकि आज तक कोई इसकी चढ़ाई नहीं कर पाया है। माउंट कैलाश चीन में हैं जिसकी वजह से पांच साल पहले इस यात्रा पर रोक लग गई थी। कैलाश मानसरोवर तीर्थ पर चीन ने 1962 पर कब्जा कर लिया था। माउंट कैलाश 6638 मीटर (21778 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। जबकि आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतिम गांव में स्थित हैं। आदि कैलाश के जाने के लिए आपको न ही किसी वीजा की जरूरत है न ही भारत-चीन सीमा पार करने की। आदि कैलाश के दर्शन आप आराम से कर सकते हैं। आदि कैलाश और माउंट कैलाश पंच कैलाश का हिस्सा हैं। आपके पास अगर वीजा नहीं है तो आप आदि कैलाश के दर्शन कर सकते हैं।

आदि कैलाश में पीएम मोदी ने लगाया था ध्यान

पिछले कुछ सालों में ही आदि कैलाश काफी प्रसिद्ध हुआ है। खासतौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल 2023 में आदि कैलाश पहुंचे थे। तब इसका खूब चर्चा हुई। पीएम मोदी ने आदि कैलाश में शिव मंदिर में पूजी की थी, साथ ही पार्वती सरोवर के किनारे बैठकर ध्यान किया था। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

आदि कैलाश की पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती माउंट कैलाश और आदि कैलाश दोनों जगहों पर निवास करते हैं। जो लोग माउंट कैलाश नहीं जा पाते वे आदि कैलाश के दर्शन करते हैं। हालांकि इस बार माउंट कैलाश की यात्रा शुरू हो गई है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा के बीच आपको आदि कैलाश, मानसरोवर, पार्वती झील और गौरी कुंड, माउंट कैलाश के भी दर्शन करने को मिलेंगे।

Leave a Comment